शि.वा.ब्यूरो, झांसी । जनपद के कस्बा चिरगॉव राष्ट्रकवि डॉ मैथली शरण गुप्तजी की जन्मस्थली चिरगॉव रामनगर रोड चौराहा पर व्यापारियो ने चीनी सैनिकों के खिलाफ आक्रोश जताते हुये चाइना सामान को जलाकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। व्यापारी अध्यक्ष मनीष बारीकरा ने कहा कि 15 जून को चीन के सैनिकों ने धोखे से हमारे माँ भारतीय के निर्भय निडर निर्भीक भारतदेश के जवान सैनिकों पर हमला कर दिया। उन्होंने समस्त व्योपारी वर्ग चीनी व्यापार को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग की। व्यापारियो ने समस्त भारतीय अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शन में हेमन्त खन्ताल, हीरा खर्द ,टीनू बागड़, अनिल खँताल, बीरू, धीरज कम्प्यूटर, अंशुल, नमन, ओम पार्षद व अनुज सरवरिया आदि मौजूद रहे।
Tags
UP