छः जनपदों की जनगणना सामग्री डाकघर पहुंची, ट्रको के द्वारा विभिन्न जनपदों में भेजा जायेगा


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रधान डाकघर में छः जनपदों मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ ,बागपत बिजनौर, सहारनपुर की जनगणना सामग्री झाँसी प्रैस से छपकर पहुंची, जिसे तहसील, नगरपालिका कार्यालयों में में कल सूचियां के तैयार कर ट्रको के द्वारा विभिन्न जनपदों में भेजा जायेगा। प्रधान डाकघर मुजफ्फरनगर को नोडल कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वीरसिह  ने बताया कि प्रधान डाकघर का स्टाफ शनिवार से ही इसको सुरक्षित प्राप्त कर सुरक्षित समबंधित कार्यालयों में प्रेषण के की तैयारियों मे जुटा है। यह सामग्री 1702 पैकेटों के माध्यम से प्रेषित की गयी है। झाँसी प्रधान डाकघर को इन पैकेटों को बुक कर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रेषण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


बता दें कि वर्ष 2011 की जनगणना की जनगणना सामग्री को विभिन्न जनपदों में भेजने की जिम्मेदारी भी डाकविभाग को सौंपी गयी थी। डाकविभाग द्वारा तय समय पर सामग्री का वितरण किया गया था। इसी के चलते पुनः यह जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंपी गयी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post