मालती देवी, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
कमालगंज कर्मभूमि में,
करते नित्य कमाल ।
युवाशक्ति को आज जगाया,
सब मिलकर धमाल ।।
सत्यमार्ग के तुम अनुगामी,
चमके तेरा भाल ।
देशप्रेम पर मर मिटने हित ,
आता रुधिर उबाल ।।
आंदोलन जनजन पहुंचाओ,
जग में बनो विशाल ।
उत्तर समुचित देना सीखो,
जब कोई करे सवाल ।।
समरसता का भाव जगाओ,
रहे सभी खुशहाल ।
हिंद देश फिर विश्व गुरु बन,
होवे मालामाल ।।
पीड़ितजन के बनो मसीहा,
जिनका हाल बेहाल ।
मुखर वृक्ति के बनो योद्धा ,
रहे न कोई मलाल ।।
Tags
poem