डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने दिया नया नारा, कहा-बिजनोर का लठ लखनऊ तक गाढ़ दो, समय भी है मौका भी


शि.वा.ब्यूरो, बिजनोर। डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा आगामी ने अपने अधीनस्थों से अपील की है कि 15 जून से 20 जून 2020 (Monday से  Saturday) तक सुकन्या समृद्धि योजना व IPPB के खाते खुलवायें तथा इनमे भी शतक और दोहरे शतक बनाये। उन्होंने कहा कि इन दोनों योजनाओ में बहुत संभावनायें है।

डाक अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों को नया नारा देते हुए कहा कि बिजनोर का लठ लखनऊ तक गाढ़ दो। समय भी है मौका भीI है। उन्होंने कहा कि आप सभी सक्षम है। बस जरूरत है एक अच्छी शुरुआत करने की है। डाक अधीक्षक ने रायपुर सादात के शाखा डाकपाल संजीव कुमार  का जिक्र करते हुए कहा कि उसके द्वारा 11 जून 2020 को आईपीपीबी का तीन करोड़वां खाता संख्या 055810079755  भारत के नाम खोलकर इतिहास रच दिया था। इसके लिए उन्होंने संजीव कुमार को बधाई भी दी। 

उन्होंने कहा कि आप भी इतिहास रच सकते है। आप बिजनोर से लेकर लखनऊ तक सम्मान के हक़दार हो सकते है।  डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने सभी से अपील की कि सभी टीम भावना से कार्य करे एवं डाकघर में अधिक से अधिक खाते खोले।

Post a Comment

Previous Post Next Post