शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल जाॅपलिंग रोड कैम्पस द्वारा दाँतों की बेहतर देखभाल के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु ऑनलाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के माध्यम से छात्रों को दाँतों की देखभाल करने करने के तौर-तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं शारीरिक साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यशाला का संचालन डेन्टिस्ट डा. अर्पिता आनंद ने किया तथा छात्रों को सही ढंग से ब्रश करने, अत्यधिक मीठा खाने की स्थिति में दाँतों में होने वाली सड़न, प्लेक का दाँतों पर प्रभाव, दाँतों से खून आना, रूट कैनाल, माउथ गार्डस, 3 से 4 महीनों में ब्रश बदलना, प्रत्येक छः माह पर दाँतों के डाक्टर की सलाह प्राप्त करने आदि पर विस्तार से जानकारी दी। वर्कशाप का संचालन सीएमएस जाॅपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्य शिप्रा उपाध्याय ने किया।
Tags
miscellaneous