शि.वा.ब्यूरो, मंसूरपुर। देव पब्लिक स्कूल के तृतीय वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देशभक्ति के गीतों सहित हरियाणा लोककलाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके बडो-बडों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया।
स्थानीय देव पब्लिक स्कूल के तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रधानाचार्य नन्दिनी बालियान ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल में शिक्षकों की पढ़ाई के साथ अभिभावकों के मार्गदर्शन की भी महती आवश्यता है, इसलिये अभिभावक केवल स्कूलों के भरोसे न रहकर स्वयं भी अपने बच्चों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिये कि वे इस पर भी पूरा ध्यान दें कि उनका बच्चा क्या कर रहा है और कैसे कर रहा है। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों को लक्ष्य निर्धारण करने में शिक्षक व अभिभावकों को पूरी मदद करनी चाहिये। लक्ष्य निर्धारण करने के बाद उसे प्राप्त करने के लिये कडी मेहनत के लिये प्रेरित करते हुए उचित मार्गदर्शन करते रहना चाहिये। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक करतार भडाना भी मौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देश भक्ति गीतों से समां बांध दिया। उन्होंने हरियाणवी लोक गीतों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ओमसिंह, प्रबन्धक विकास बालियान व प्रधानाचार्य नन्दिनी बालियान ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरपाल सिंह व संचालन अरविन्द तथा दीपा ने संयुक्त रूप से किया।