शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नगर में बिना मास्क लगाकर दुकानों पर काम करने वाले व पैदल व वाहनों पर चलने वालों के खिलाफ आज अभियान का बीड़ा एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने खुद उठाया और पुलिस को साथ लेकर दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने मास्क ना लगाने वाले लोगो को सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही मास्क ना लगाने वाले लापरवाह लोगों के चालान भी कराए।
आज एडीएम प्रशासन अमित सिंह पुलिस थानां सिविल लाइन पुलिस को लेकर जिला परिषद मार्केट, कचेहरी रोड पर बगैर मास्क लगाए दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया और सख्त कार्यवाही की। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क के मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। एडीएम प्रशासन अमित सिंह इस अभियान से लोगों में लेकर खलबली मच गई।
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, इसके बावजूद लोग बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन व पुलिस का चाबुक चलने लगा है।
Tags
Muzaffarnagar