शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने में जुटे एसपी ट्रफिक आदित्य प्रकाश वर्मा व उनकी टीम ने मास्क न पहनने वाले लगभग 20 से अधिक लोगों का चालान करते हुए उन्हें भविष्य में बिना मास्क पहले घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दी।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा अपनी कार्यशैली के लिए पूरे विभाग में जाने जाते हैं। अब उन्होंने जनपद के यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आमजन को प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए वे लोगों को मास्क मुहैया करा रहे हैं, लेकिन जानबूझकर मास्क नहीं पहनने वालों को सबक भी सिखा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने व उनकी टीम ने मास्क पहले बगैर बाहर घूम रहे लगभग 20 से भी अधिक लोगों का चालान किया।
Tags
UP