एसएफ डीएवी विद्यालय में मनाया गया योग दिवस


शि.वा.ब्यूरो, मन्सूरपुर। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसी उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासो से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। इसी श्रृंखला में एसएफ डीएवी विद्यालय में भी छात्रो द्वारा कोरोना महामारी के समय में लाॅकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही योग के कई आसनो का प्रस्तुतीकरण किया गया।


विद्यालय के अध्यापकों ने भी सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए योग की विभिन्न क्रियाए कीं। इस अवसर पर शारीरिक एवं योग प्रमुख सौंवीर ने ऑनलाइन माध्यम से छात्रो का विभिन्न योग क्रियाओ में मार्गदर्शन किया। इस योग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रो ने बढ-चढ कर भाग लिया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम पंवर ने ऑनलाइन माध्यम से छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिकों से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर का निर्माण केवल योग के द्वारा ही संम्भव है।



Post a Comment

Previous Post Next Post