घूसखोरी पर लगाम लगाने को हेल्पलाइन नंबर जारी


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार अब घूसखोरी और रिश्वत लेने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार ने रिश्वत पर लगाम लगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन की मदद से अब उत्तर प्रदेश में घूसखोरी की शिकायत की जा सकेगी। विजिलेंस विभाग के निदेशक पीवी रामाशास्त्री के ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की घूसखोरी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। राज्य में अब घूसखोरी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति जिससे सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की है वो इस हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकता है। इस हेल्पलाइन पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 6 तक घूसखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। हेल्पलाइन नंबर में प्राप्त शिकायतों की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। 

पीवी रामाशास्त्री के मुताबिक कोई भी पीड़ित व्यक्ति जिससे लोक सेवक के जरिए किसी प्रकार की रिश्वत की मांग की जाती है वह पीड़ित व्यक्ति हेल्पलाइन पर सीधे फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।  इसके बाद शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post