शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोल्डन हार्ट एकेडमी में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने बडे-बडों को देशभक्ति व बालिका सम्मान के प्रति जागरूक किया। आरवीसी सैंटर एवं कालेज के कमांडेट मैनेजर जनरल पीएस नर्वाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं बस उन्हें मौका देकर आगे लाने की जरूरत है।
वार्षिकोत्सव में श्री नरवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में अभी भी शिक्षा की कमी है। अच्छे शिक्षण संस्थानों के अभाव में बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा से क्षेत्र, परिवार और देश का विकास होगा। कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि अकिल अहमद, प्रबन्ध निदेशक रूहामा अहमद, प्रधानाचार्य फरहत इकबाल व उपाध्यक्ष सहित अनेक मौजूद लोगों ने गोल्डन हार्ट की स्मारिका सम्पदा का विमोचन भी किया। मुख्य अतिथि ने बेस्ट ऑल राउण्डर, बेस्ट स्काॅलर, बेस्ट हाऊस कृष्णा हाऊस आदि विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रूहामा अहमद ने कहा कि चुनोती पूर्ण एवं बदलते परिवेश में छात्रों में उच्च मानव मूल्यों के संवर्धन के लिये मूल्य आधसारित, प्रासंगिक शिक्षा की जरूरत पर बल दिया और अभिभावकों का आहवान किया कि वे देश के उज्जवल भविष्य के लिये अपने बच्चों को उच्च मानव आदर्शो, सौहार्दिय सामंजस्य तथा सहिष्णुता की शिक्षा दें।
गोल्डन हार्ट एकेडमी में वार्षिकोत्सव आयोजित, देशभक्ति का संदेश दिया (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-31, 28 फरवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)