शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था जनमंच के तत्वाधान में वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर के गणमान्य लोगों ने अपने विचार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के सम्मुख रखें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 एमके बंसल तथा संचालन जनमंच संस्था के अध्यक्ष निशांक जैन ने किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ने विभिन्न उपलब्धियों को हासिल किया है, जिसमें उत्कृष्ट कानून व्यवस्था और बिजली व्यवस्था पर अधिक बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में सरकार ने मजदूरों, व्यापारियों, किसानों, उद्योगपतियों सहित सभी वर्गों को सहायता प्रदान की है। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 1 माह के बिजली के फिक्स चार्ज पर व्यावसायिक कनेक्शन पर छूट दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 20 करोड़ प्रदेशवासियों के विकास को प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की दूरदृष्टि एवं कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि दुनिया के विभिन्न देशों, प्रदेशों के मुकाबले भारत एवं उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहतर है।
निशांक जैन ने बताया कि कपिल देव अग्रवाल अपने पिता के अस्वस्थ होने के बावजूद भी इस महामारी में हम सब के साथ रहे, हमारी समस्याओं को सुना और उनका निवारण करते रहे इसके लिए हम सब उनके आभारी हैं। डॉ0 एमएल गर्ग ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों को घर में ही क्वारंटाइन किया जाना चाहिए। सभी मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं होती। यदि हम सब सरकार की गाईडलाईन जैसे मास्क पहनना, दूरी बनाये रखना, सैनिटाईजर से अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करते रहना आदि का पालन करते रहें तो हम कोरोना पर बहुत जल्द विजय प्राप्त कर लेंगे।
शारदेन स्कूल के स्वामी विश्वरत्न ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढाये जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से माया कारनिवल के प्रणव गर्ग, डॉ0 एमएल गर्ग, आईएम के अध्यक्ष रविन्द्र जैन, आईआईए के अध्यक्ष कुशपुरी, मनोज बाटला, विपुल भटनागर, प्रेरणा मित्तल, बीना शर्मा, अजय अग्रवाल, सीए प्रगति कुमार, सीए संजय जैन, एड0 निखिल छाबडा, एड0 उमेश गोयल, एड0 विनय सिंघल, कामेश्वर त्यागी, रामकुमार तायल, सुशील अग्रवाल, विपिन गुप्ता, नरेश गुप्ता, अनुराधा वर्मा आदि ने कोरोना काल में व्यापार, उद्योग, निर्धन वर्ग, किसानों की समस्याऐं एवं अन्य मुद्दो पर अपने विचार रखें। व्यापारी प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बाजार पूर्ण बन्द रखने तथा शुक्रवार को बाजार पूर्ण रूप से खुलवाने का आग्रह किया। कपिल देव अग्रवाल ने सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। महामंत्री नीरज गुप्ता ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त जनसंवाद में विशाल गर्ग, कौशल कृष्ण, नितिन मित्तल सहित 90 गणमान्यों ने प्रतिभाग किया।