शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जूम ऐप के माध्यम से महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ संध्या रानी के निर्देशन में शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा एक योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग प्रभारी डॉ भारती शर्मा ने सभी का स्वागत किया, तत्पश्चात् डॉ० पूनम भंडारी ने वर्तमान समय में योग के महत्व व उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त व्याख्यान प्रस्तुत किया।
डॉo जितेंद्र कुमार बालियान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवा कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। अपने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी जी ने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व मानव के द्वारा अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें योग विज्ञान का उपहार दिया व आज भी आज की विषम परिस्थितियों में योग ही हमारे अस्तित्व को बचाए रखने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर दिनेश चंद्र जी, डॉo लता कुमार , डॉo स्वर्ण लता कदम अन्य सभी प्राध्यापक गण व छात्राएं उपस्थित रही।