शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा गूगल हैंगआउट पर जूनियर यूथ एम्पाॅवरमेन्ट प्रोग्राम के ओपेन डे समारोह का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों एवं युवा पीढ़ी को समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु प्रेरित करने एवं उनमें सामाजिक जागरूकता हेतु रचनात्मक जोश एवं क्षमता को बढ़ावा देना था। ऑनलाइन ओपने डे समारोह का शुभारम्भ सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्य डा विनीता कामरान के स्वागत भाषण से हुआ।
इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक डा.जगदीश गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, अमेरिका के शिक्षाविद् मनोज हाण्डा, सीएमएस के एम्पाॅवर एवं कैपेसिटी बिल्डिंग के हेड सोहेल मोहाजिर समेत विद्यालय के छात्रों, शिक्षको व अभिावकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्रतिभाग किया। समारोह में वक्ताओं ने वर्चुअल ऑनलाइन क्लासेज, स्वच्छ वातावरण, बच्चों का उत्पीड़न, सोशल मीडिया का छात्रों व युवा पीढ़ी पर प्रभाव, साईबर क्राइम एवं साईबर बुल्लीईंग इत्यादि विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा-परिचर्चा सम्पन्न हुई।
डा.जगदीश गाँधी ने कहा कि इस प्रकार के प्रोग्राम छात्रों व युवाओं में आत्मबल का संचार करते हैं व सामाजिक उत्थान में युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।