शि.वा.ब्यूरो, मालवा। एक ओर देश में जहां कोरोना संक्रमण से यथार्थ धरातल पर शैक्षणिक गतिविधियां ठप्प हैं, वहीं दूसरी ओर आगर मालवा में ड्राइंग टीचर भारती मसानिया अपने निजी हाल में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये चार-चार बच्चों को ड्राइंग के साथ ही 1 से 100 तक पहाड़े पांच विधियों से सिखा रही है। इसके लिये उनके स्वयं द्वारा निर्मित वर्कबुक के रुप मे टेस्ट पेपर भी दिया जाता है तथा जोड़, गुणा, भाग और वर्ग मूल की सरल ट्रिक भी सिखाई जा रही है। इस अभिनव शिक्षा अभियान से आज नही तो कल, निश्चित ही बच्चों को एक दिशा मिलेगी।
Tags
education