शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र के पलड़ी गांव में बीते 4 दिन पूर्व मामूली कहा सुनी होने पर गांव के ही दबंगो ने ताज अली के घर पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया था, इस मारपीट व हमले के दौरान पीड़ित परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग महिलाओ सहित घायल हो गए थे। घायलों का जिलाचिकित्सालय में गंभीर हालत के चलते उपचार जारी है।
बीते दिवस इस मारपीट की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दबंग लोग पीड़ित परिवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर रहे है। इस प्रकरण में थानां शाहपुर के एसएसआई महेंद्र त्यागी ने पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर लेकर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। इस संबंध में पीड़ित ताज ने बताया कि उसका छोटा भाई अपने प्लाट पर अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था, तभी वहां से नशे की हालत में जा रहे सुहैल ने उसके भाई के साथ गाली गलौच कर दी। कहासुनी होने के बाद मेरा भाई घर पर आ गया। हम सभी अपने घर पर बैठे हुए थे, तभी नोनू, वसीम, नफीस, सादिक, दिलशाद, अफसर, अबरार व अन्य लोगो ने हाथों में लाठी डंडे व धारधार हथियार लेकर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। इस हमले में परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। किसी तरह पड़ोसियों ने इन दबंगो से हमारी जान बचाई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिलाचिकित्सालय भिजवाया। इस प्रकरण को हुए चार दिन बीत चुके है लेकिन शाहपुर पुलिस के द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की है।
Tags
Muzaffarnagar