शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। अपने उद्घाटन के मात्र एक वर्ष 9 माह में डाक विभाग ने रिकाॅर्ड कायम करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से 3 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा है। बिजनौर के डाक मंडल ने भी 80 हजार से अधिक लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जोड़कर महालाॅगिंग डे में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही डाक विभाग के बिजनौर मंडल के साथ एक सुखद क्षण भी उस समय जुड़ गया, जब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का 3 करोड़वां ग्राहक बिजनौर मण्ड़ल के नजीबाबाद स्थित रायपुर सादात के शाखा डाकपाल संजीव कुमार ने बनाया। बिजनौर के डाक मण्ड़ल का गौरव बने तीन करोड़वें इस ग्राहक का नाम भारत है और इनका खाता संख्या 055810079755 है।
डाक विभाग के अधीक्षक राधेश्याम शर्मा के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन 1 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों के अंतर्गत सुलभ बैंकिंग सेवा मुहैया कराना है। डाक विभाग ने एक वर्ष 9 माह में युद्धस्तर पर अभियान 11 जून 2020 को आयोजित महालाॅगिंग डे तक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 3 करोड़ नए ग्राहक जोड़ने का महान लक्ष्य हासिल किया है।
बता दें कि डाक विभाग अपने पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से समाज मे एक उत्प्रेरक का काम कर रहा है तथा गांव एवं दूर-दराज के इलाकों में ग्राहकों को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधायें प्रदान कर रहा है। एसपी डाक श्री शर्मा ने बताया कि बिजनौर डाक मण्ड़ल ने 11 जून को आयोजित महालाॅगिंग डे पर अपने लक्ष्य के सापेक्ष इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के कई गुना खाते खोलकर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एक साल 9 महीने की अवधि में बिजनौर डाक मण्ड़ल में 80 हजार नये खाते खोले गये हैं। डाक अधीक्षक राधेश्याम ने बताया कि वे तीन करोड़वां खाता खोलने वाले शाखा डाकपाल संजीव कुमार व तीन करोड़वें ग्राहक को अपने स्तर से सम्मानित करेंगे।