शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रवर अधीक्षक डाकघर वीरसिहं ने बताया कि AEPS महालॉगिन डे में मंडल के सभी शाखाडाकपालों, पोस्टमैनों, उपडाकपलों, डाक सहायकों, मेल ओवरसियर, निरीक्षक, मंडलीय कार्यालय की सक्रिय माॅनिटरिग टीम, प्रधान डाकघर की टीम एवं मुजफ्फरनगर मंडल की IPPB की सक्रिय टीम की तन मन से भागीदारी के कारण मंडल ने आवंटित लक्ष्य का 58.08% पूरा करके उत्तर प्रदेश परिमंडल में 5वां गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मंडल के लिए अति गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम सभी इसी प्रकार जुटकर टीम भावना से कार्य कर मंडल को आवंटित लक्ष्यों को पूरा कर मुजफ्फरनगर मंडल को गौरवान्वित के करते रहेंगे। प्रवर अधीक्षक डाकघर वीरसिहं ने सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया कि अब हमको, PLI, RPLI, SB, SSA के लिए पहले से ज्यादा प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि कल रात्रि में PMG बरेली परिक्षेत्र ने आज से नयी उर्जा के साथ जुटे का आवहान किया है।
Tags
UP