नेशनल लेवल टैलेन्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीएमएस की जया सिंह को 


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-6 की प्रतिभाशाली छात्रा जया सिंह ने नेशनल लेवल ऑनलाइन टैलेन्ट कम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल रिस्पान्सिबिलिटी एण्ड एकाउन्टबिलिटी (आईएसआरए) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिभाशाली छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत इण्डियन क्लासिकल डान्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं अपने मनभावन नृत्य एवं हावभाव द्वारा अपनी कलात्मक प्रतिभा का परचम लहराया। जया के गीत-संगीत के ज्ञान एवं सुमधुर नृत्य प्रदर्शन ने निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की नृत्य प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post