शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, ताकि वहां पर लोगों को कोरोना से बचाव और उपचार संबंधित जानकारी दी जा सके। प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव वी. हेकाली झिमोमी की ओर से भेजे गए पत्र में यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी पीएचसी और सीएचसी पर ओपीडी सेवाएं शुरू करने के साथ ही कोरोना हेल्प डेस्क पर पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए। सीएमओ ने बताया कि शासन से पत्र मिलने साथ ही जनपद की सभी पीएचसी और सीएचसी को कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिले में नौ सीएचसी और 48 पीएचसी हैं।
सीएमओ ने बताया शासन से मिली गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात पैरा मेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से लैस होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना हेल्प डेस्क पर ही इस बात की जांच कर ली जाएगी कि मरीज को बुखार है कि नहीं, इसके अलावा यह भी पता लगा लिया जाएगा कि मरीज के शरीर में ऑक्सीजन का लेबल कितना है। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सीधे हेल्प डेस्क पर जाने के लिए रास्ते की जानकारी भी बोर्ड पर दी जाएगी, ताकि मरीज को इधर-उधर न भटकना पड़े और वह कम से कम लोगों के संपर्क में आए।
Tags
Muzaffarnagar