शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद कामिल ने एडीएम अमित सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अयोध्या का पुराना नाम साकेत था, जो प्राचीन काल में बौद्ध धर्म का एक विश्व प्रसिद्ध स्थान था। आज कुछ विभाजन कारी शक्तियों ने साकेत नाम बदलकर अयोध्या कर दिया और उसको एक धार्मिक रूप दे दिया है, जबकि उसका पूरा नाम साकेत था और वह बौद्ध धर्म का धार्मिक स्थल हुआ करता था। वहां खुदाई में महात्मा बुध की मूर्ति का मिलना भी इस बात का संकेत है।
Tags
Muzaffarnagar