पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने की पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव में वंचित समाज के पीड़ितों से मुलाकात की, हर हाल में न्याय का आश्वासन दिया। इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल ने प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जनपद के अनुभवहीन एसपी को तत्काल हटाने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की भी मांग की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज मंडलायुक्त और पुलिस की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा नियुक्त अधिकारी की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए तथा पीड़ितों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने आज शुक्रवार को प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर-परसठ गांव के पिछड़ी जाति के पीड़ितों मुलाकात की। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने पिछले महीने 22 मई को दबंगों के अत्याचार की शिकार पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की और उनका दु:ख-दर्द सुना। श्रीमती पटेल ने पीड़ित परिवारों के जलाए गए घरों व मवेशियों को भी देखा और उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस गंभीर मामले में प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जनपद से वर्तमान पुलिस अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरण करने सहित सात प्रमुख मांगें की है। 




अनुप्रिया पटेल की प्रमुख मांगें

1.प्रतापगढ़ जैसे संवेदनशील जिला के लिए वर्तमान पुलिस अधीक्षक अनुभवहीन अधिकारी हैं। फलस्वरूप इनके इस पद पर रहते हुए इस प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही संभव ही नहीं है। 

2.अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के निर्देश पर युवा और ईमानदार ट्रेनी आईपीएस (सीओ सोरांव, प्रयागराज) द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और उसके आधार पर इस प्रकरण के मुकदमे में धाराओं को लगाने की कार्यवाही हो। 

3.मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्देश दिए जाने पर प्रयागराज मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। 

4.घटना में दोषी सभी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही हो। विशेष रूप से थाना प्रभारी पट्टी और थाना प्रभारी आसपुर देवसरा के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही हो। 

5.सभी पक्षों के निर्दोषों को छोड़ा जाए। 

6.अभी तक इस प्रकरण में सिर्फ एक पक्षीय कार्यवाही हुई है। सभी पक्षों के दोषियों की गिरफ्तारी हो। 

7.घटना में आगजनी तथा सामान के नुकसान का पीड़ितों को मुआवजा मिले। 


अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती पटेल के साथ उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल (एस) विधायक राजकुमार पाल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामलखन पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य अजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, कोहरौड के ब्लॉक प्रमुख के पति कुलदीप पटेल व परमानंद मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post