शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के पत्र द्वारा नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन के दौरान सोसल डिस्टेंन्सिग का पालन करते हुए लाभार्थियों को आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार वितरण करने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में जनपद की समस्त 10 बाल विकास परियोजनाओ में 10 जून 2020 तक पूरा पोषाहार प्राप्त हो गया है, जिसकी आंगनबाडी केन्द्रो पर आपूर्ति शासन द्वारा निर्धारित पोषाहार आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा पोशाहार प्राप्त होने के उपरान्त सुनिश्चित की जा रही है। आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार वितरण का रोस्टर निर्धारित किया गया है।
पोषाहार वितरण का रोस्टर
1 जानसठ 255- 17 जून से 20 जून 2020 तक
2 पुरकाजी 184- 17 जून से 20 जून 2020 तक
3 सदर 264- 20 जून से 24 जून 2020 तक
4 बघरा 215- 17 जून से 20 जून 2020 तक
5 चरथावल 203- 20 जून से 24 जून 2020 तक
6 खतौली 268- 17 जून से 20.06.2020 तक
7 मोरना 219- 20 जून से 24 जून 2020 तक
8 बुढाना 246- 20 जून से 24 जून 2020 तक
9 शाहपुर 184- 20 जून से 24 जून 2020 तक
10 शहर 236- 17 जून से 20 जून 2020 तक
शासनादेश के अनुसार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आपूर्तिकर्ता फर्म के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालयों में आपूर्तित पोषाहार का सत्यापन नियमानुसार 48 घण्टे के अन्दर कराये जाने के उपरान्त सम्बंन्धित आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा नामित प्रतिनिधि द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनो के माध्यम से आंगनबाडी केन्द्रो तक पोशाहार बाल विकास परियोजना अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पहुँचाया जायेगा। संबन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी एवं मुख्य सेविकाओ को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्तानुसार आंगनबाडी केन्द्रवार निर्धारित रोस्टर के अनुसार घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध करायेंगे।
आंगनबाडी केन्द्रो पर आपूर्तित पोषाहार को आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा कोविड-19 से सम्बंधित समस्त आवश्यक सावधानियां एवं सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करते हुए पारदर्शिता बनाये रखते हुए उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथियों में गर्भवती/धात्री महिलाओ, 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओ एवं 6 माह से 6 वर्ष के बच्चो को घरो में डोर-टू-डोर नियमानुसार वितरण के समय लाभार्थी या परिजनो के हस्ताक्षर प्राप्त किये जायेंगे। पोषाहार वितरण के उपरान्त लाभार्थी का नाम, लाभार्थी/अभिभावक का आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर तथा प्राप्तकर्ता (लाभार्थी/परिजन) का पूर्ण विवरण आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा अभिलेख में रक्षित की जाएगी तथा पूरे विवरण की सूचना मुख्य सेविका के माध्यम से प्राप्त कर बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को अभिरक्षित किये जाने हेतु अनिवार्य रूप से वाटसएप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिदिन पोषाहार वितरण का सत्यापन बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका के द्वारा किया जायेगा तथा पोशाहार वितरण के फोटो प्रतिदिन वाटसएप के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रेषित किये जायेंगे।
आंगनबाडी केन्द्रो पर पोषाहार प्राप्त होने के पश्चात जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को वितरण व्यवस्था एवं लाॅकडाउन से सम्बंधित सभी गाइड लाईन्स जैसे-सोशल डिस्टेंन्सिग, जिसमें लाभार्थियों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी रहे, का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने हेतु मास्क, दुपट्टे, गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा, प्रत्येक घण्टे मे कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोया जायेगा। इस दौरान, आंख, नाक व मुंह को नही छुआ जाएगा। अनावश्यक भीड एकत्रित नही की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप के बारे में अवगत कराया जाये एवं अपनी उपस्थिति मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी, जुकाम से बीमार हो तो उसकी सूचना से भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।