प्रतीक्षारत आईएएस अफसरों को मिली तैनाती


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों को नई तैनाती देने के साथ प्रतीक्षारत ग्यारह आईएएस अफसरों को तैनाती दी है। 
नियुक्ति विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महेश कुमार गुप्ता को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव व हेमंत राव को पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग व सचिवालय प्रशासन विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही प्रतीक्षारत आईएएस अफसरों में अजय कुमार सिंह को सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, संतोष कुमार राय को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन, अभय को विशेष सचिव उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, पवन कुमार को विशेष सचिव भाषा, विवेक को विशेष सचिव नियोजन, प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव वाह्य सहायतित परियोजना, देवी शरण उपाध्याय को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, अमरनाथ उपाध्याय को विशेष सचिव राजनीतिक पेंशन व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद, मणिपुर से उत्तर प्रदेश काॅडर ट्रांसफर होकर आये रवींद्र सिंह को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर तैनाती दी गयी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post