शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विगत पांच वर्षो से मुम्बई में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले नगर के युवा गायक पुलकित राजवंशी का गाना माहिया शीर्षक से जी म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज किया है। यह गाना खुद पुलकित राजवंशी ने लिखा व गाया है। जी म्यूजिक कम्पनी द्वारा पुलकित का गाना रिलीज होेने पर उन्हे बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। पुलकित राजवंशी नगर की अग्रसैन विहार कालोनी निवासी है। उनके पिता सुशील राजवंशी वरिष्ठ पत्रकार एवं माता गृहणी है।
Tags
Muzaffarnagar