शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश के महानिदेशक के पत्र के अनुसार में युवा पुरूष, महिला एंव स्वैच्छिक संगठनो, जिनके द्वारा राष्ट्र के विकास एंव सामाजिक कार्यो मे अद्वितीय एंव सराहनीय योगदान दिया गया हो, को भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की विस्तृत गाईड लाईन्स तथा आवेदन पत्र का प्रारूप युवा कार्य एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइड htt://innovata.mygov.in/natioal-youthaward-2018,htt://innovata.mygov.in/natioal-youth-award-2019/ पर उपलब्ध है। प्रस्ताव 18 जून 2020 तक महानिदेशालय लखनऊ को उपलब्ध कराये जाने है। अतः उक्त आवेदन 17 जून 2020 तक युवा कल्याण एंव प्रा.वि.द. विभाग विकास भवन द्वितीय तल पर सांय 5 बजे तक उपलब्ध कराये जा सकते है। इसके उपरान्त उक्त आवेदनो पर कोई विचार नही किया जायेगा।
Tags
Muzaffarnagar