शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। राजस्थान परमाणु बिजली घर के सेवानिवृत्त परमाणु वैज्ञानिक दिलीप भाटिया का चयन राजस्थान टीचर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 के लिए हुआ है। दिलीप को यह अवॉर्ड भविष्य में जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योगदान के लिए परमाणु सिटी रावतभाटा से दिलीप अंकल के चयन से उनके विद्यार्थियों ने प्रसन्नता प्रकट की है।
उल्लेखनीय है कि दिलीप शिक्षण संस्थानों में समय एवम् कैरियर मैनेजमेंट पर नियमित वार्ता देते हैं। अपनी प्रकाशित पुस्तकें बच्चों को उपहार स्वरूप भेजते हैं। भामाशाह की नन्हीं भूमिका निभाकर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय तमलाव, एवम् उपखंड के अनेकों विद्यालयों की छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता यथाशक्ति तन मन धन से करते रहते हैं। गायत्री केंद्र रावतभाटा की बाल संस्कार शाला में भी अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। नगर के विद्यार्थियों ने दिलीप अंकल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।