शासकीय अधिवक्ताओं के रिक्त पदों पर आबद्धता हेतु आवेदन की तिथि 20 जून तक बढ़ी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया है कि फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जून 2020 थी, किन्तु न्यायालय का रिकार्ड रूम 8 जून 2020 से ही खुला है, जिस कारण अधिवक्ताओं को सम्पूर्ण नकल अभी तक प्राप्त नही हो पायी है। जिसके दृष्टिगत उपरोक्त नियुक्तियों की अन्तिम तिथि आगे बढाये जाने का अनुरोध किया गया है। उन्होने बताया कि न्यायालय का रिकार्ड रूम 8 जून 2020 से खुलने तथा अधिवक्ताओं को सम्पूर्ण नकल अभी तक प्रान्त न होने के दृष्टिगत शासकीय अधिवक्ताओं (फौजदारी) के आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु अन्तिम तिथि 15 जून 2020 संशोधित करते हुए 20 जून 2020 तक की गयी है। शेष आदेश यथावत रहेगा। 


बता दें कि शासकीय अधिवक्ताओं (फौजदारी) के रिक्त पदों पर आबद्धता हेतु अधिवक्ताओं से आवेदन-पत्र  1 जून 2020 से  15 जून 2020 तक आमंत्रित किये जाने हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसकी अवधि 15 जून 2020 को समाप्त हो गयी थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post