शहर व देहात क्षेत्रों कोरोना संक्रमण से बचाव व जानकारी के लिए प्रचार प्रसार शुरू, तुलसी पार्क में कराया नुक्कड नाटक


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस सक्रमण से बचाव, सावधानी आदि से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शहर की सडकों पर पैटिंग के माध्यम से, नुक्कड नाटकों के द्वारा एवं पोस्टर व बैनर आदि के माध्यम से भी शहर व देहात, ग्रामों में आमजनमानस को जागरूक किया जायेगा। इसी कडी में आज जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से सम्बन्धित जागरूकता अभियान के तहत शिव चैक के पास तुलसी पार्क में नुक्कड नाटक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।  

नुक्कड नाटक का आयोजन कर कोरोना वायरस के रोकथाम के क्या उपाय करें आदि बातों का मंचन किया गया। जैसे 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सहरूग्णता अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें। कोरोना वायरस के बचाव के लिए फेस कवर/ मास्क का प्रयोग करे, प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर यथासम्भव सोशल डिस्टैंसिग का पालन किया जाये।


नुकक्ड नाटक के माध्यम से बताया गया कि श्वसन सम्बन्धी शिष्टाचारों का कडाई से अनुपालन करे इसमें मुंह एवं नाक को खांसते/छींकते हुए टिश्यू-पेपर/रूमाल से पूरी तरह से ढककर रखे प्रयोग के बाद टिश्यू पेपर आदि को उचित तरीके से डस्टबिन आदि में फेंका जाए। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बन्द करें सभी को आरोग्य सेतु तथा आयुष कवच कोविड ऐप डाउनलोड करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में सरदार बलजीत सिंह कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन,राकेश त्यागी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष, तरूण मित्तल, सरदार बलविंदर सिंह, भानु प्रताप, राजेन्द्र अरोरा, गौरव जैन, संजीव संगम उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post