शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डा. संध्या रानी के संरक्षण और 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष गुप्ता के निर्देशन और यूनिट एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के नेतृत्व में ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैडेट्स ने आयुष मंत्रालय की साइट पर पंजीकरण कर माय लाईफ, माय योग के अंतर्गत अपनी योग वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। योग विद फैमिली के तहत् कैडेट्स द्वारा अपने और अपने पड़ोस के परिवारों को योग करवाया। कैडेट्स ने हलासन, धनुरासन, वज्रासन, प्राणायाम, भुजंगासन, कोणासन, ताड़ासन और अनुलोम-विलोम आदि योग क्रियाओं को करते हुए, लोगों को प्रेरित और प्रशिक्षित किया।
मीडिया प्रभारी डा. लता कुमार ने बताया कि आयोजन में अंडर ऑफिसर नन्दिनी भारद्वाज सहित कैडेट मुस्कान, नेहा, पूनम राव, रश्मि शर्मा, सपना, शालू और आकांक्षा गर्ग ने प्रतिभागिता की । महाविद्यालय प्राचार्य डा. संध्या रानी ने इस अवसर पर सभी एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और योग को अपने दिन प्रतिदिन के जीवन में अपनाने का आह्वान किया। लॉकडाउन और अवकाश की अवधि में इस योग दिवस का आयोजन एनसीसी निदेशालय और आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया।