शहीद मंगल पांडे राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित मास्क डिजाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय डिग्री कॉलेज  के होम साइंस डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गौरी के द्वारा एक अंतर महाविद्यालय मास्क डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था, जिसमें विभिन्न कॉलेज की अनेकों छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। कॉलेज की छात्राओं ने अनेकों सुंदर-सुंदर मास्क के डिजाइन बनाकर मास्क पहनते हुए अपनी फोटो वेबसाइट पर अपलोड की। छात्राओं ने किड्स मास्क, फैशन मास्क, वेडिंग पार्टी मास्क व रेगुलर मास्क डिजाइन किए। 

एसएमपी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि विद्या नॉलेज पार्क की अनीशा जैन, शिल्पी माहेश्वरी, रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेरठ की श्रुति, राधा, शिप्रा, अनम, विनीता एवं गजाला, शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज की खुशबू ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की सिया एवं अंशिका चौधरी, शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज की सिमरन प्रजापति, खैरूनिशा एवं रुखसार, किरण सैनी जीएसवी कॉलेज, सोनम रानी एवं कोमल अनुरागी आरजीपीजी कॉलेज मेरठ, आंचल यादव बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, कुमारी संजू गिन्नी देवी मोदी डिग्री कॉलेज रहीं।

शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज की उमा जोशी, शिवानी कश्यप एवं शालू, आरजीपीजी कॉलेज की सोनिया गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे। 

कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या रानी ने सभी छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post