शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज में “शैक्षिक संस्थानों में आंतरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन” विषय पर 2 सप्ताह की ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 आरपी सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि आज भारत के लिए उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एक प्रमुख प्राथमिकता है और इसे प्रासंगिकता, लागत, इक्विटी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए हासिल किया जाना चाहिए। कुलपति ने कहा कि हमें उच्च शिक्षा के संस्थानों के भीतर गुणवत्ता की संस्कृति को कैसे बढ़ावा देना है, ऐसी संस्कृति के तत्व हमें सोच समझकर निर्धारित करने होंगे। संस्थान को इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए एक अलग तरह के नेतृत्व की आवश्यकता है। क्या उन्हें प्रबंधन के अधिक विकेंद्रीकृत, संवादपूर्ण और लोकतांत्रिक शैली की आवश्यकता है? ताकि वे संस्थागत लक्ष्यों के लिए खुद को संरेखित करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित हों।
कुलपति डॉ0 आरपी सिंह ने कहा कि एक संस्था अपने अभ्यास को प्रतिबिंबित करने और उत्कृष्टता के लिए निरंतर खोज करने के लिए प्रयास करती है। क्या हम एक ऐसी प्रणाली तैयार कर सकते हैं जो ऑटोमेशन मोड में चल सके। आगे आने वाले दिनों में यह कार्यशाला 26 अलग-अलग उप-विषयों को कवर करते हुए इन मुद्दों को संबोधित करेगी।
बतौर मुख्य वक्ता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ श्वेतांक आर्य ने आंतरिक गुणवत्ता निष्पादन में सूचना तकनीक के योगदान विषय पर व्याख्यान दिया। श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ आलोक गुप्ता ने अकादमिक प्रशासन और गुणवत्ता पर विचार रखे। श्री राम कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन डॉ निशान्त राठी ने ईआरपी मैनेजमेंट के आंतरिक गुणवत्ता निष्पादन में योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गरेन्द्र गौतम, श्रीराम काॅलेज ऑफ लाॅ के प्राचार्य डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह, श्रीराम गर्ल्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी कुमार, श्रीराम काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम काॅलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, इंजीनियरिंग से डा0 मोहित शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।