उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मी सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाक विभाग के मण्डलीय कार्यालय में वर्ष 2019-20 में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिसमें मेल ओवरसियर सुदेश चन्द जैन व अनुज कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय में वर्ष 2019-20 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शाखा डाकपाल कुटेसरा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 



डाक विभाग के मण्ड़लीय प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है। डाक विभाग वर्ष 1 फरवरी 1884 से डाक जीवन बीमा व वर्ष 24 मार्च 1995 से ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाएँ विभाग के 154939 विभागीय व अतिरिक्त विभागीय डाकघरों द्वारा प्रदान कर रहा है ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाक जीवन बीमा के अन्तर्गत विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमा पालिसी का जाता है।



उन्होंने बताया कि यह बीमा पॉलिसी किसी भी डाकघर से सम्पर्क कर ली जा सकती है। उक्त पॉलिसियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाइट ूूू.चवेजंससपमिपदेनतंदबम.हवअ.पद से या किसी भी डाकघर स सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post