शि.वा.ब्यूरो, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बीपीएड सत्र 2020-22 में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि सोमवार को घोषित कर दी गई। मंगलवार से आवेदन शुरू होगा। अंतिम तिथि 16 जुलाई को निर्धारित की गई है। जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी शामिल हो सकते हैं। उन्हें काउंसलिग के समय पास होने का अंकपत्र दिखाना होगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ व जौनपुर में कई कॉलेज हैं, जिनमें प्रवेश के लिए सोमवार को ऑनलाइन आवेदन तिथि घोषित कर दी गई है। बीपीएड पाठ्यक्रम सत्र 2020-22 में प्रवेश के लिए स्नातक उत्तीर्ण पात्रता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के साथ स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिग के समय उन्हें पास होने का अंक पत्र दिखाना होगा। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 750 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रभारी कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र संख्या के मुताबिक परीक्षा तिथि व केंद्र का निर्धारण कर दिया जाएगा।
Tags
UP