शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कोविड-19 महामारी के अन्र्तगतं जनपद के विभिन्न प्राईवेट दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को दुकानदारों द्वारा लाॅकडाउन अवधि मे 33 प्रतिशत वेतन दिए जाने व इसे बढाये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष की गयी शिकायतों के सम्बन्ध में विभिन्न व्यापार मण्डल के सदस्यों से वार्ता हेतु आज आहूत की गयी बैठक में संयुक्त उघोग व्यापार मण्डल की तरफ से रेवतीनन्दन सिंघल जिला मुख्य संयोजक, संजय मित्तल, राजेन्द्र काटी, विश्वदीप गोयल, राकेश त्यागी, पवन वर्मा व प्रवीण रवेडा उपस्थित हुए।
सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि व्यापार मण्डल के सदस्यों को अवगत कराया गया कि प्राईवेट दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को लाॅकडाउन की अवधि में 33 प्रतिशत की दर से वेतन दिया जा रहा है जो बहुत कम है। इस सम्बन्ध में पदाधिकारियों को परामर्श दिया गया कि वेतन 50 प्रतिशत करके भुगतान करें, जिससे कर्मचारियों को कठिनाईयों का सामना न करना पडे। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि साप्ताहिक बंदी का कडाई से पालन कराया जाये।