वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए लेखन सामग्री क्रय करने हेतु सीलबन्द टैैण्डर 20 जून तक


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। प्रभारी अधिकारी नजारत ने सूचित किया है कि कलक्ट्रेट कार्यालय एवं सम्बद्ध राजकीय कार्यालयों के प्रयोगार्थ लेखन सामग्री वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए लेखन सामग्री क्रय करने हेतु 20 जून 2020 को अपरान्ह 2-00 बजे तक सीलबन्द टैैण्डर प्राप्त किये जायेंगे। उक्त नियत तिथि व समय के पश्चात कोई टैण्डर प्राप्त नहीं किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि टैण्डरदाता को अंकन 5,000-00 रूपये नकद प्रतिभूति के रूप में जमा करना होगा। टैण्डरदाता को टैण्डर के साथ आवश्यक सामग्री का नमूना संलग्न करना अनिवार्य है। टैण्डर को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी को होगा । टैण्डर स्वीकृत होने के उपरान्त टैण्डरदाता को स्वीकृत दरों पर ही 31 मार्च 2021 तक लेखन सामाग्री की आपूर्ति करनी होगी। लेखन सामग्री की सूची/टैण्डर फार्म नजारत कलक्ट्रेट कार्यालय से 19 जून  2020 के अपरान्ह 12-00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हैं तथा अन्य किसी जानकारी की आवश्यकता हो तो वह भी इसी अवधि में नाजिर सदर से प्राप्त की जा सकती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post