शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट एवं उससे सम्बद्ध राजकीय कार्यालयों के प्रयोगार्थ लेखन सामग्री वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए लेखन सामग्री क्रय करने हेतु 20 June को अपरान्ह 2 बजे तक सीलबन्द टैैण्डर प्राप्त किये जायेंगे । नियत तिथि के पश्चात कोई टैण्डर प्राप्त नहीं किया जायेगा। टैण्डरदाता को 5000 नकद प्रतिभूति के रूप में जमा करना होगा। टैण्डरदाता को टैण्डर के साथ आवश्यक सामग्री का नमूना संलग्न करना अनिवार्य है।
टैण्डर स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी को होगा। टैण्डर स्वीकृत होने के उपरान्त टैण्डरदाता को स्वीकृत दरों पर ही 31 मार्च 2021 तक लेखन सामग्री की आपूर्ति करनी होगी। लेखन सामग्री की सूची फार्म नजारत कलेक्ट्रेट से 19 जून के अपरान्ह 12 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हैं।
Tags
Muzaffarnagar