अमजद रजा, ककरौली। भोपा थानाक्षेत्र के ग्राम रूढ़कली निवासी विवाहिता को दहेज के लोभी होने तलवार मार कर घायल कर दिया। विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके कार्यवाही आरम्भ कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक राममोहन शर्मा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
बता दें ग्राम रूढ़कली की रहने वाली विवाहिता की शादी थाना ककरौली थानाक्षेत्र के गांव देवड़ा में हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले विवाहिता को कम दहेज लाने के कारण शुरु से ही परेशान करते थे। वे दहेज के नाम पर फॅार्चूनर गाड़ी और पंद्रह लाख नकद की डिमांड कर रहे थे और इसके लिए वे आयेदिन विवाहिता के साथ मारपीट करने सहित शारीरिक एवं मानसिक शोषण करते थे। विवाहिता की शिकायत पर जब मायके वाले उसे लिवाने के लिए आये तो आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता एवं उसके परिवार वालों को मारना पीटना शुरू कर दिया तथा विवाहिता के सिर पर तलवार से वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया मामले को संज्ञान में लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।