10वीं, 12वीं पास विद्यार्थी व अभिभावक ध्यान दें


शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। गुरु द्रोणाचार्य आईआईटी, नीट & एनडीए कोचिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर आशीष कु. उमराव पटेल ने बताया है कि इस साल कोविड लॉकडाउन के दृष्टिगत पिछड़े, कमेरों, शोषित व वंचित वर्ग के 10वीं व 12वीं पास टॉपर छात्रों के लिए इंजीनियरिंग (IIT-JEE Main & Advance), मेडिकल (NEET) व डिफेन्स (एनडीए) की तैयारी सम्बन्धी जानकारी व गाइडेंस हेतु एक व्हाट्सअप्प ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल, लेक्चर असाइनमेंट व टेस्ट शीट आदि फ्री उपलब्ध कराये जायेंगे। आशीष कु. उमराव पटेल ने कहा कि इच्छुक छात्र व अभिभावक अपने व्हाट्सअप्प नंबर मेरे व्हाट्सअप्प नंबर 8650030001 पर भेजें।

Post a Comment

Previous Post Next Post