4 बोरे प्लास्टिक, आधा बोरा सिल्वर व दो ई रिक्शा समेत तीन चोर गिरफ्तार


शि.वा.ब्यूरो, सिखेड़ा । पुलिस ने सिखरेहड़ा पेट्रोल पम्प के पास से मुखबिर की सूचना पर 4 बोरे प्लास्टिक आधा बोरा सिल्वर व दो ई रिक्शा भी बरामद की। पुलिस ने बताया की कुछ दिनों से सोनू दानिस व दीन मोहम्मद जोली रॉड पर सक्रिय थे, इससे पहले भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। ऐसे ही आज भी प्लास्टिक और सिल्वर के बोरे ई रिक्शा में लादकर ले जा रहे थे।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और मौके पर सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों चोरो का चालान कर जेल भेज दिया।

बता दे कि सिखेड़ा क्षेत्र में ठेकेदार फैक्टरी से कचरा लेकर उसको खाली प्लाट में डाल देते है और फिर मजदूरो द्वारा प्लास्टिक और सिल्वर को  कचरे से अलग किया जाता है, फिर ठेकेदार उसको अलग कर बेच देते है और पन्नी को सुखाकर फैक्टरी में भेज देते है, जिसको फैक्टरी में जलाया जाता है। इससे क्षेत्र में खतरनाक प्रदूषण फैल रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगो को सांस लेने में परेशानी करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post