शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आदर्श महिला मर्केन्टाईल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के तत्वाधान मे वहन महोत्सव का आयोजन किया गया। बैंक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
आदर्श महिला मर्केन्टाईल को-ऑपरेटिव बैंक के सचिव पंकज जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि बैंक द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव मे अतिथि के रूप मे सहायक आयुक्त एवं सहायक निदेशक योगेन्द्र पाल सिह उपस्थित रहे। सहकारी समिति के अधिकारी शोभाराम, मनोज कुमार आदि ने वृक्षारोपण मे भूमिका निभाई। सभासद विपुल भटनागर का कार्यक्रम की सफलता मे पूर्ण सहयोग रहा। बैंक की पूर्व अध्यक्ष मधु गर्ग तथा तत्कालीन संचालक मंडल की सदस्य साधना गुप्ता एवं शिखा गर्ग ने उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत किया गया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक ने अवगत कराया कि भारत सरकार की वृक्षारोपण मुहिम को सबको मिलकर आगे बढाना है। उद्यमी योगेंद्र गर्ग ने कहा कि वृक्षारोपण जीवन के लिए उपयोगी इसलिए समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रम मे बैंक शाखा नई मंडी के प्रबन्धक वी.के.गोयल, भगत सिह रोड के प्रबन्धक अचिंत बंसल, महावीर चैक शाखा की प्रबन्धक राखी अग्रवाल तथा बैंक मुख्यालय की प्रबन्धक रूचि गर्ग एवं आरती गर्ग तथा अन्य सभी कर्मचारियो ने वृक्षारोपण मे बढचढ कर अपनी भूमिका निभाई। बैंक संचालन के परिवार के योगेंद्र गर्ग, अंश गर्ग, शनाया गर्ग आदि बच्चो ने भी वृक्षारोपण मे भरपूर सहयोग दिया। अंत मे बैंक सचिव पंकज जैन ने सभी अतिथियो का धन्यवाद किया।