डाॅ दशरथ मसानिया, आगर। श्रावण माह लगते ही आगर नगर में बैजनाथ धाम की ओर दर्शकों की कतार लग जाती हैं। इसे बड़ा ही ऐतिहासिक और चमत्कारी मंदिर के रूप में पूरे देश में देखा जाता है। इस मंदिर की प्रशंसा में स्तुति गान बैजनाथ चालीसा विगत कई वर्षों से बहुत ही लोकप्रिय है और यहां के नागरिकों के साथ ही आने वाले कई भक्तगण भी बैजनाथ चालीसा की रिंगटोन मोबाइल में बजाते हैं। मालवांचल के घरों में बच्चों के मुख से भी बैजनाथ चालीसा की गूंज सुनाई देती है।
उल्लेखनीय है यह मंदिर अंग्रेजों (कर्नल मार्टिन) द्वारा निर्मित सन् 1882 देश में पहला मंदिर है। 21 जुलाई सन् 1931 में जय नारायण उपाध्याय वकील साहब की कोर्ट में उपस्थित होकर शिव जी ने पेशी की थी। इस गायन के लिए आप यूट्यूब से https://youtu.be/hsumXBQHoQ0 लिंक से चालीसा सुन सकते हैं।
Tags
miscellaneous