आइएएस प्रियंका निरंजन ने एसडीएम का चार्ज सम्भाला  (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-23, 04 जनवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। जिलाधिकारी निखिलचन्द्र शुक्ला ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जनपद में तैनात टेªनी आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन को  खतौली तहसील का एसडीएम नियुक्त किया है। नवनियुक्त एसडीएम खतौली प्रियंका निरंजन ने अपना कार्यभार भी सम्भाल लिया। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो जिले में प्रोबेशन पर आये आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को सर्विस एक्सपीरियंस के लिए अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। 
ज्ञात हो कि उप्र सरकार ने 2014 बैच के 16 नए आईएएस अधिकारियों को जि लों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया था, इनमें प्रियंका निरंजन को मुजफ्फरनगर में तैनाती मिली थी। प्रियंका निरंजन वर्ष 2012 की आईएएस टाॅपर है और उनके पति मनीष सिंह भी उत्तर प्रदेश में ही आईपीएस अधिकारी है।


Comments