शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर आज जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत मनियर जनपद बलिया की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या की सीबीआई जांच हेतु एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी फाइनेंस आलोक कुमार को दिया।
अधिशासी अधिकारियों ने बताया कि मणि मंजरी राय 2015 बेंच की अधिकारी थी और अभी 2 साल पहले ही उनकी पोस्टिंग बलिया में हुई थी। एक अधिकारी इस तरह आत्महत्या नहीं कर सकता। इसके पीछे कहीं ना कोई कोई बड़ा कारण है, जिसकी जांच होनी जरूरी है और हम सभी अधिशासी अधिकारी इसकी जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हैं। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो पीसीएस संघ के द्वारा अगला कदम जो भी होगा हम उसमें कठोर निर्णय लेंगे।
ज्ञापन देने में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ मीरापुर अनूप राय, ईओ बुढ़ाना ओम गिरी, ईओ पुरकाजी मनोज कुमार, ईओ खतौली जय भगवान यादव, ईओ जानसठ विनोद कुमार शुक्ला आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Tags
Muzaffarnagar