बहुजन मुक्ति पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बहुजन मुक्ति पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौ० कामिल ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान समय में गुंडाराज व अराजकता का माहौल है। उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश में जब लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम पब्लिक कैसे सुरक्षित हो सकती है।


बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश के राष्ट्रीय महासचिव मौ० कामिल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है और बलात्कार, आगजनी, हत्या जैसी घटनाओं का सिलसिला चरम सीमा पर है। उन्होनें कहा कि बीजेपी सत्ता में आने से पहले महिला सुरक्षा की बात करती थी, परन्तु आज महिलाओं पर अत्याचार बढा है और प्रदेश के व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मौ० कामिल ने कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे जवान शहीद हो रहे है, प्रदेश में गुंडाराज की वजह से पुलिस के जवान शहीद हो रहे है और देश व प्रदेश की सरकार सोयी हुई है।


पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष आमिर राणा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गुंडाराज व विदेशी शक्तियों को सबक सिखाये। इस देश का युवा अपनी जान की बाजी लगाकर भी देश व प्रदेश की सुरक्षा करेंगे, परन्तु सरकार हाथ पर हाथ रखे सब कुछ सहन कर रही है। इस अवसर पर चमन सिंह, कमरपाल, अनिल, नीरज प्रजापति, कृष्णपाल, पाल सिंह, मास्टर राजपाल, वक्कार अजहर, मनोज प्रजापति, राजपाल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post