बीए-एलएलबी पाठयक्रम में इस वर्ष श्रीराम काॅलेज ऑफ़ लाॅ के छात्र-छात्राओं ने मारी बाज़ी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज ऑफ़ लाॅ के बीए-एलएलबी पाठयक्रम में इस वर्ष छात्र-छात्राओं दोनो का बोलबाला रहा। इस क्रम में बीए-एलएलबी पचंम वर्ष में सानिया ने 64.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। आकाश एवं इकरा परवीन ने भी प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये है। काॅलेज में बीए-एलएलबी चतुर्थ वर्ष की छात्रा आँचल वर्मा ने 62.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ निशा, पारूल एवं रोशनी ने भी उत्तम अंक प्राप्त किये है। बीए-एलएलबी तृतीय वर्ष में छात्र मौहम्मद शायान ने 63.8 प्रतिशत अंक, नग्मा परवीन एवं कामाक्षी भारद्वाज ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये। द्वितीय वर्ष में छात्र आलोक कुमार त्यागी, शशांक अग्रवाल एवं विश्वजीत राणा ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किये है। बीए-एलएलबी प्रथम वर्ष में ईशा खान ने 66.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है तथा अनुष्का शर्मा व ईरम ने भी प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये है।  
श्री राम काॅलेज ऑफ़ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, कोर्डिनेटर पूनम शर्मा ने छात्र-छात्राओें के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुशासनात्मक वातावरण छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है, इसीलिए श्रीराम काॅलेज ऑफ लाॅ के अधिकतम छात्र/छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं।


इस अवसर संजीव कुमार, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल एवं मौहम्मद आमिर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।  


Post a Comment

Previous Post Next Post