डीएम सेल्वा कुमारी जे ने निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र, राजकीय संप्रेक्षण गृह समेत हाॅट स्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम बहादरपुर में 1.2 करोड की लागत से निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन गौ संरक्षण केन्द्र का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने शहर में 40.80 लाख की लागत से निर्माणाधीन राजकीय संप्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए।  



जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने आज अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत हाॅट स्पाॅट एरिया का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  सहित उन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post