शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाने के लिए 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, नियोजित दिव्यांग तथा दिव्यांगजन के पुनर्वासन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संगठनों, विभागों एवं दिव्यांग खिलाडियों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाता है, ऐसे श्रेणियों के पात्र आवेदकों का राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 के प्रावधानों के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप पर 02 प्रतियों में संस्तुति सहित आवेदन पत्र दिनांक 10 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। ऐसे श्रेणी के पात्र लाभार्थियों केे आवेदन पत्र शीघ्र जिला प्रोबेशन कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करे।
Tags
Muzaffarnagar