एमएड के छात्र-छात्राओं ने किया श्रीराम काॅलेज का नाम रोशन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें श्रीराम काॅलेज के एमएड सत्र 2015-17 तृतीय सेमेस्टर, एमएड सत्र 2016-18 द्वितीय सेमेस्टर तथा एमएड सत्र 2019-21 प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। एमएड सत्र 2015-17 के तृतीय सेमेस्टर में मोनिका शर्मा ने 77.95 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, नवनीत कुमार ने 75.45 प्रतिशत अंको से द्वितीय स्थान, एमएड सत्र 2016-18 के द्वितीय सेमेस्टर में अंजनी कुमारी ने 77.05 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर जबकि सविता देवी 73.86 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर वही एम0एड0 सत्र 2019-21 में स्वाती शर्मा ने 72.73 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान व अमरीश ने 72.50 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के शिक्षकगणों की कड़ी मेहनत, माता-पिता के आर्शीवाद और परिजनों की शुभकामनाओं को दिया। 



श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्शीवाद देते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रवक्ता मन्दीप शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज़वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जगमेहर गौतम, संदीप राठी एवं आएशा प्रवीण आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post