शि.वा.ब्यूरो, आगरा। गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के सौजन्य से एक ऑनलाइन साहित्य साधना एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के कलम साधकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
ऑनलाइन साहित्य साधना एवं सम्मान समारोह में डॉ. तुमुल विजय शास्त्री (चन्दौसी - उ. प्र.), इला सागर रस्तौगी (मुरादाबाद -उ. प्र.), डॉ. सुनील कुमार परीट (बेलगाम - कर्नाटक), डॉ. अजीत श्रीवास्तव राज (बस्ती - उ. प्र.), डॉ. सिकन्दर लाल (प्रतापगढ़ - उ. प्र.), प्रकाश कुमार अग्रवाल (पश्चिम मेदिनीपुर - पं. बंगाल) आदि शामिल रहे। सभी को 200 रुपये कीमत का सत् साहित्य व आकर्षक सम्मान पत्र भारतीय डाक से उनके निज निवास पर सादर प्रेषित किया गया है। बृजलोक अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो संस्था इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना महामारी की वजह से लघुस्तर पर व ऑनलाइन आयोजित कर रही है। पिछले वर्ष बड़ी भव्यता के साथ संस्था ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद कार्यक्रम सम्पन्न कराये थे। आगामी कार्यक्रम पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित होगा। उस कार्यक्रम के लिए देशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं |